Sirmour: रास्ते व पानी के विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी झड़प, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 01:26 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के पडदूनी में रास्ते को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। जिसमें एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसा पड़दूनी में भूपेश कुमार की अपने पड़ोसी के साथ रास्ते व पानी को लेकर विवाद चला हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार को पेयजल आपूर्ति को लेकर पड़ोसी के साथ बहसबाजी हो गई। इसके बाद दोनों गुटों में डंडे से मारपीट हो गई, जिसमें भुपेश कुमार और निर्मला देवी घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।