विधायक सुखराम ने दी पूर्व विधायक जंग को खुले मंच पर बहस की चुनौती

Monday, Jan 07, 2019 - 06:26 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब में विधायक सुखराम ने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी किरनेश जंग अवैध खनन में संलिप्त हैं। उन्होंने अपनी लीज से आज तक रौमैटीरियल नहीं उठाया बल्कि यमुना से अवैध तरीके से खनन करते रहे हैं। विधायक चौधरी सुखराम ने प्रैस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे किसी भी मंच पर आकर अपने पिछले 5 वर्षों के काम गिनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक जंग ने 5 वर्षों में महज 17 करोड़ रुपए खर्च किए जबकि विधायक नाबार्ड में 90 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के विकास कार्य पूर्व विधायक से अधिक हैं। इस दौरान विधायक चौधरी सुखराम ने कहा कि वह पूर्व विधायक को खुला चैलेंज करते हैं कि किसी भी मंच से आकर पिछले 5 वर्षों के विकास कार्य बताएं और हमारे एक वर्ष के विकास कार्य आकर देख लें जनहित मुद्दों पर विधायक रहे खामोश।

विधायक साहब जनहित मुद्दों पर जवाब देने से बचते नजर आए

पत्रकारों ने जनहित को लेकर कुछ मुद्दे उठाए जिसमें विधायक साहब जनहित मुद्दों पर जवाब देने से बचते नजर आए। पहला मुद्दा स्वास्थ्य सिविल अस्पताल में डाक्टरों द्वारा इलाज कम और रैफर ज्यादा किए जाने को लेकर व अस्पताल में 3 से 5 हजार रुपए तक महंगी दवाएं डाक्टर बेखौफ होकर लिख रहे हैं । इस पर विधायक साहब ने कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाय इस मामले पर बचते नजर आए। दूसरा मुद्दा क्राइम पर रहा जिसमें चोरी और स्नैचिंग के मामलों पर प्रश्न उठाया गया। इस पर विधायक चौधरी सुखराम ने कहा कि छोटे-मोटे क्राइम होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि माजरा और पुरवाला में अलग-अलग थाने खोले जा रहे हैं इससे आने वाले समय में पांवटा में बढ़ते क्राइम पर रोक लगाई जा पाएगी।

 

Kuldeep