Sirmour: घर में छापेमारी कर स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:10 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के भगवानपुर में पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि संजिदा पत्नी अब्दुला निवासी भगवानपुर डा. पीपलीवाला काफी समय से अपने घर पर स्मैक बेचने का धंधा करती है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घर में छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक बरामद की है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।