पांवटा साहिब में 6 माह से बिजली नहीं, बिल आ रहे हर महीने

Thursday, Mar 07, 2019 - 10:28 AM (IST)

पांवटा साहिब : चानणु गांव में एक किसान के घर 6 माह से बिजली नहीं है। बावजूद इसके विभाग लगातार बिजली बिल भेज रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग पर कोई असर नहीं है। बता दें कि गिरिपार क्षेत्र के बड़वास पंचायत के चानणु गांव के किसान दुनी चंद के घर में 6 महीने से बिजली की सप्लाई बंद है। दुनी चंद के बेटे मोहन सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले बरसात के मौसम में एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया था।

इस कारण बिजली के 3 पोल गिर गए थे और बिजली की आपूर्ति बंद हो गई थी। इस बाबत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। इसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर आए थे। मोहन सिंह ने बताया कि घर में बिजली बंद हो गई है, जिस कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भी दिक्कत आ रही है। बिजली न होने के बावजूद भी बिजली का बिल हर महीने आ रहा है। विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि चानणु गांव की बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए टैंडर लगाया गया है।
 

kirti