हैल्थ सैक्रेटरी ने किया पांवटा अस्पताल का निरीक्षण, बोले-जल्द पूरी होगी स्टाफ की कमी

Friday, Jun 07, 2019 - 04:30 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): शुक्रवार को हैल्थ सैक्रेटरी निपुल जिंदन ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की हर चीज की बारीकी से जांच की और यहां पेश आ रही स्टाफ की कमी पर गंभीर चिंता जाहिर की। जब उनसे पूछा गया कि अस्पताल में चली आ रही स्टाफ की कमी कब पूरी होगी तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में जल्द ही स्टाफ को भरा जाएगा।

सरकार से फिर उठाएंगे मामला

बकौल हैल्थ सैक्रेटरी उन्होंने पिछली बार भी सरकार से पांवटा अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर बात की थी और एक बार फिर सरकार को इसके बारे में अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं तथा वह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की और भी पूरी तरह से ध्यान देंगे।

Vijay