पांवटा साहिब में कांग्रेस का हंगामा, ऊर्जा मंत्री को मारने दौड़े 2 लोग

Saturday, Jan 23, 2021 - 10:57 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब में जिला परिषद के मतगणना के दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के तारूवाला स्कूल में पहुंचने पर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने जोरदार हंगामा कर दिया। इसके चलते देर रात अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी। इस दौरान दो लोग ऊर्जा मंत्री के सुखराम चौधरी के तरफ मारने के लिए भागने लगे लेकिन पुलिस जवानों ने बड़ी मुश्किल से मंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार तारूवाला स्कूल में बी.डी.सी. व जिला परिषद की मतगणना दो दिनों से चल रही है। देर शाम को ऊर्जा मंत्री के गृह पंचायत पुरूवाल वार्ड की मतगणना हुई जिसमें भाजपा समॢथत हितेंद्र कुमार विजय घोषित हुए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मतगणना स्थल तारूवाला स्कूल के गेट के पास पहुंच गए। सुखराम चौधरी के वहां देखने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ता भड़क गए तथा स्कूल के गेट को तोडऩे की कोशिश की गई। 2 लोग गुस्से में आकर गेट से अंदर घुसकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की तरफ मारने के लिए भागने लग गए।

मौके पर पहुंच जवानों ने बड़ी मुश्किल से उनको रोककर पकड़ा तथा सुखराम चौधरी को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित वहां से बाहर निकाला। इस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस बल ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को शांत करवाया। हंगामे के बाद शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा मौके पर पहुंचे। शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रशासन पर दवाब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, पांवटा साहिब के डी.एस.पी. वीर बहादुर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री स्कूल गेट के पास आए थे, जिस पर लोग भड़क गए। लोगों को समझा कर शांत करवाया गया।

Kuldeep