Sirmour: पांवटा साहिब में चरस की खेप के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 04:05 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के माजरा में एसआईयू की टीम ने उत्तर प्रदेश के 2 सगे भाइयों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। एसआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के 2 युवक बाइक पर चरस ले कर आ रहे हैं। इसके बाद एसआईयू की टीम ने माजरा के पास देर रात को नाका लगाया था। नाके के दौरान एक यूपी नंबर की बाइक पर अंकित (25) व सुजीत (19) पुत्र नेत राम, निवासी खिजरपुर चेक मटाफापुर पीओ सरोली, तहसील बेहट, जिला साहरनपुर उत्तर प्रदेश सवार थे।
एसआईयू की टीम ने बाइक को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 1.254 किलो चरस बरामद की गई। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाई काफी समय से चरस की तस्करी कर रहे हैं। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।