Himachal: राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता : ऊना को हराकर पांवटा साहिब बना हॉकी स्टेट चैम्पियन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 04:27 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब की टीम ने डिग्री कॉलेज ऊना की टीम को फाइनल में 7-0 से हराकर ट्राॅफी पर कब्जा किया। बुधवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में उद्योगपति नरेंद्रपाल सिंह सहोता मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि श्रद्धा शुक्ला रहीं। प्रतियोगिता में पहला सैमीफाइनल डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब और हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें पांवटा साहिब की टीम ने हमीरपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सैमीफाइनल मैच डिग्री कॉलेज ऊना व बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें ऊना की टीम ने बिलासपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोपहर बाद फाइनल मैच डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब व ऊना के बीच खेला गया, जिसमें पांवटा साहिब ने ऊना को 7-0 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। पांवटा साहिब की निहारिका बैस्ट खिलाड़ी चुनी गई, जबकि हमीरपुर की किरण छिंटा को बैस्ट गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया।
पांवटा साहिब की महिमा को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर चुना गया। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला, मधुकर डोगरी, प्रो. दीपा चौहान, जयचंद शर्मा, शीतल शर्मा, ध्यान सिंह तोमर, नंदनी कंवर, अशरफ अली, जाफर अली व सुशील तोमर आदि मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here