इंडियन टैक्नोमैक घोटाला : गिरफ्तार आरोपी जेल भेजे

Monday, Feb 18, 2019 - 09:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): इंडियन टैक्नोमैक कम्पनी के फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों को सी.आई.डी. ने सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने एक आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा और एक आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पांवटा साहिब के मिश्रवाला में स्थित इंडियन टैक्नोमैक कम्पनी के फर्जीवाड़े की जांच स्टेट सी.आई.डी. कर रही है। इस मामले में पहले भी सी.आई.डी. ने कम्पनी के कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सी.आई.डी. ने इंडियन टैक्नोमैक कम्पनी के यूनिट हैड त्रिलोचन विस्वाल व कम्पनी के फाईनैंस सचिव गौतम सेठ को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद अदालत ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।

4 दिन के पुलिस रिमांड पर

सी.आई.डी. ने सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने गौतम सेठ को दूसरे मामले में 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है जबकि  यूनिट हैड त्रिलोचन विस्वाल को 14 दिन की न्याय हिरासत में भेज दिया है। सी.आई.डी. शिमला के ए.एस.पी. वीरेन्द्र कालिया ने बताया कि इंडियन टैक्नोमैक कम्पनी के फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा है जबकि दूसरे आरोपी को कम्पनी के दूसरे मामले में शिफ्ट कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Kuldeep