पांवटा में बारिश ने बरपाया कहर: सड़कें बनी तालाब- दुकानों में घुसा पानी

Saturday, Jul 13, 2019 - 02:21 PM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन) : पांवटा साहिब में पुरुवाला की सड़क अपने बदहाली के आंसू बहा रही है। बारिश ने विभाग और नेताओं की पोल खोल दी है। तेज बारिश से पानी सड़कों पर बहने लगा। सड़क के साथ लगती कुछ दुकानों में भी पानी जा घुसा। वहीं लोगों को शहर की सड़कों से गुजरना दूभर हो गया। इस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पुरुवाला चोक बारिश के कारण लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई। सड़कों पर मिट्टी पत्थर पहले ही पड़े हुए थे। लेकिन बारिश के कारण मिट्टी ने कीचड़ का रूप ले लिया।

इससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतें आई। व्यापारियों की मानें तो नेताओं और प्रशासन की अनदेखी के कारण कई समय से यह लोग धूल मिट्टी खाने को मजबूर है। यहां के दोनों दलों के नेता को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी झूठे आश्वासन से तंग आ चुके व्यापारियों ने सभी नेता व प्रशासन को बोलना बंद कर दिया है पर अगर समस्याओं की बात की जाए तो इन तालाबों को देखकर नेताओं को शर्म नहीं आती है यही नहीं यहां से आवाजाही कर रहे लोग कई बार गिरकर घायल भी हुए हैं बरसात के पानी से पिछले वर्ष दो दुकाने बिलकुल दब चुकी थी लेकिन प्रशासन और नेता फिर भी चुप्पी साधे बैठे हैं ना जाने कब इन नेताओं की आंख खुलेगी और इस समस्या का समाधान होगा।

kirti