पांवटा में बारिश और तूफान का कहर, पेड़ गिरने से बाल-बाल बचा राहगीर

Thursday, Jun 13, 2019 - 10:27 AM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन): पांवटा साहिब व आसपास इलाकों में बुधवार को आए तूफान व बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। लेकिन गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली। बता दें कि इस तूफान के कारण मैदानी इलाकों में लगभग 2 घंटे बिजली गुल रही। हालांकि विभाग ने काफी मशक्कत के बाद रात को बिजली पहुंचा दी। मगर सतौन व आसपास की पंचायतों की बात की जाए तो बीती रात सुबह तक लोगों को बिना बिजली के रात बितानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे 707 जोरदार तूफान के कारण कई पेड़ गिर चुके हैं। यही नहीं सतोन के समय तो एक सफेदे के पेड़ गिरने से बाल-बाल खतरा टला। इस तूफान से सफेदे का पेड़ मकान की छत पर टकराने से पैदल चलने वाला राहगीर बाल-बाल बचा। वहीं सड़कों व बाजार की दुकानों में धूल और जंगलों के सूखे पत्ते से इकट्ठे हो गए हैं। जिस कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

kirti