जब ज्यादा शराब पीने से हुई युवक की मौत

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:51 AM (IST)

पांवटा साहिब : अत्यधिक शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल से मैडीकल कालेज नाहन के लिए रैफर कर दिया गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र की नघेता पंचायत के रहने वाले नीता राम व सचिन ने आज गांव में शराब पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उनको पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल ले आए, जहां पर नीता राम की मौत हो गई जबकि सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कालेज नाहन रैफर कर दिया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

युवक की मौत शराब से हुई है या किसी और जहरीली चीज से अभी तक नहीं है कोई पता 
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि दोनों युवकों ने कुछ जहरीली चीज का सेवन किया है जिसके चलते एक की मौत हुई है। वह जहरीली चीज क्या थी उसका पता जांच-पड़ताल के बाद ही लग पाएगा। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि फोरैंसिक विशेषज्ञ जहरीले पदार्थ की जांच कर रहे हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत शराब से हुई या किसी अन्य जहरीली चीज के कारण हुई है।