गन प्वाइंट पर लूटपाट की वारदात का आरोपी गिरफ्तार, काफी दिनों से था फरार

Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:46 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा पुलिस ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की वारदात के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि पिछले 2 माह पहले साहिब के मालवा कॉटन उद्योग क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवारों ने यहां एक स्थानीय मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट की कोशिश की थी। लुटेरों ने स्थानीय युवक से गन प्वाइंट की नोक पर मोबाइल फोन और नकदी छीनने का प्रयास किया था। हालांकि स्थानीय युवक ने दोनों का मुकाबला किया और कुछ अन्य लोगों की सहायता से एक लुटेरे को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। लेकिन इस वारदात का दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा था।

फरार आरोपी की पहचान हरियाणा के छछरौली क्षेत्र के युवक सचिन के रूप में हुई थी। लेकिन वारदात के बाद कई मामलों में सजा काट रहा सचिन भूमिगत हो गया था और पांवटा पुलिस आरोपी सचिन को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। उल्लेखनीय यह है कि सचिन हरियाणा में ही चोरी के एक मामले में सजा काट रहा था और कुछ दिनों की पैरोल पर बाहर था। इस दौरान उसने पांवटा में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। उधर पिछले कल एसएसओ अशोक चौहान की अगुवाई में गठित टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे धर दबोचा। एसएसओ अशोक चौहान ने बताया कि आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।




 

Ekta