JEE Advanced में बिलासपुर के पंकज ने हासिल किया 41वां स्थान

Sunday, Jun 16, 2019 - 03:09 PM (IST)

कुठेड़ा (ब्यूरो): झंडूता उपमंडल के तहत आने वाले गांव कुठेड़ा-मलांगण के पंकज कुमार ने आई.आई.टी. की जे.ई.ई. एडवांस प्रवेश परीक्षा पास करके क्षेत्र के साथ-साथ जिला व हिमाचल का नाम रोशन किया है। पंकज कुमार ने सामान्य वर्ग के तहत पी.डब्ल्यू.डी. में देशभर में 41वां स्थान हासिल किया है। पंकज कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं से अपनी पढ़ाई की है। पंकज कुमार एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। पंकज ने बताया कि वह अब मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है। 

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व अपने स्कूल बरठीं के गुरुजनों को देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा इसी वर्ष पूरी की है और मात्र 10 दिनों की कोचिंग लेकर ही इस उपलब्धि को हासिल किया है। पंकज कुमार की माता किरण कुमारी ने बेटे को बधाई देते हुए उसका मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि उनके बेटे का रुझान शुरू से ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई करने का था। जे.ई.ई. एडवांस प्रवेश परीक्षा पास करके लक्ष्य हासिल कर लिया है।
 

Ekta