Hamirpur: तेंदुए की दहशत, लोग घरों में कैद होने को मजबूर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:55 PM (IST)

हमीरपुर, (राजीव): भोरंज ब्लॉक के अंतर्गत कड़होता पंचायत के गांव जाड़, नालबी व मैरा में तेंदुए ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद हो रहे हैं, वहीं दिन में भी तेंदुए के डर से ग्रामीण पशुओं के लिए घास लेने नहीं निकल रहे हैं व बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए उनके माता-पिता खुद जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने फोरैस्ट विभाग से कई बार तेंदुए को पकड़ने के लिए इस क्षेत्र में पिंजरा लगाने का अनुरोध किया परंतु विभाग द्वारा अभी तक पिंजरा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों राजकुमार, रमेश चंद, राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, दलजीत सिंह, अमर 'सिंह, रतन चंद, मदन लाल, वीर सिंह व देशराज सहित अन्य लोगों ने फोरैस्ट विभाग से उक्त गांवों के आसपास पिंजरा लगाने की मांग की है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News