पांगी का सफर होगा आसान, मई के अंत तक बहाल होगा साच दर्रा

Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:19 PM (IST)

चंबा : हिमाचल के चंबा जिले में समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित साच दर्रे को खोलने का काम लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। आम तौर पर जुलाई माह तक खुलने वाले इस चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को यातायात के लिए बहाल में विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है। विभाग ने मई महीने के अंत तक इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मंगलवार को विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर भी कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

Edited By

prashant sharma