हिमाचल में भाजपा के चेहरे पर पांडेय ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा

Saturday, Jul 22, 2017 - 11:08 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा का चेहरा कौन होगा और किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। यह फैसला उचित समय पर संसदीय बोर्ड लेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है तथा पार्टी योग्य व जीतने वाले व्यक्ति को ही इस बार मौका देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि युवा हो या बुजुर्ग जो भी जीतने वाला होगा टिकट उसी को मिलेगा। प्रदेश भाजपा के प्रभारी शनिवार को पुरानी बमसन के टौणी देवी में जिला भाजपा की बैठक लेने के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

वीरभद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तथा गुडिय़ा मामले को जिस तरह मुख्यमंत्री ने उलझाया, उससे प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में गुडिय़ा मामले सहित प्रदेश में हो रही रेप व हत्याओं के मामलों को भाजपा मुद्दा बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों को एक युद्ध की तरह ले रही है। जिस प्रकार युद्ध के समय विश्राम नहीं होता है, ठीक उसी प्रकार अब चुनावों के समय भाजपा कार्यकर्ता विश्राम नहीं करेंगे तथा आगामी समय में पार्टी के कई कार्यक्रमों को घर-घर पहुंचाएंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा के सहप्रवक्ता नरेंद्र अत्री व जिला भाजपा महामंत्री अजय शर्मा भी मौजूद रहे।