पंचायती राज मंत्री के ‘इस’ आश्वासन से पंचायत सहायकों में जगी आस, पढ़ें खबर

Wednesday, May 10, 2017 - 06:21 PM (IST)

कुल्लू: पंचायत सहायकों को जल्द ही उनके लिए पॉलिसी बनने की आस जग गई है। पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने इस बारे में संघ को भरोसा दिया है। अपनी मांगों को लेकर कुल्लू दौरे के दौरान पंचायत पशु चिकित्सा सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी ठाकुर ने अन्य जिलों के अध्यक्षों की मौजूदगी में पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांगों में पंचायत चिकित्सा सहायकों को एकमुश्त अनुबंध पर लाने, स्थायी नीति बनाना व बैच के आधार पर नियुक्ति देना सहित अन्य मांगें शामिल थीं। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पंचायत चिकित्सा सहायकों ने 10 से 16 अप्रैल तक विरोध स्वरूप अनशन भी किया था। अब मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जल्द ही नीति बनाई जाएगी।

पूर्व सरकार ने नहीं ली पंचायत सहायकों की सुध 
मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि पंचायत सहायकों की जायज मांग है लेकिन पूर्व की सरकार ने जब इन्हें भर्ती किया गया था तो कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई थी। वर्तमान में वीरभद्र की सरकार इनके लिए पॉलिसी बना रही है। जल्द ही इन्हें नियमित किया जाएगा।