चिकित्सक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की तो पंचायत PHC भवन पर ताला जड़ देगी

Friday, Jun 22, 2018 - 03:57 PM (IST)

गग्गल : ग्राम पंचायत ईच्छी के प्रधान विजय कुमार ने शुक्रवार को यहां जारी प्रैस ब्यान में बताया कि जब उन्होंने पंचायत सदस्यों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईच्छी का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि केंद्र में तैनात 2 चिकित्सकों में से एक चिकित्सक आदित्य खन्ना की ड्युटी शुक्रवार को पी.एच.सी. तियारा में थी जबकि दूसरे चिकित्सक दीपक चौधरी की रजिस्टर में हाजिरी तो लगी थी लेकिन वो कुर्सी से नदारद थे।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस मामले की जांच करवाकर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। पंचायत प्रधान ने चेतानवनी दी है कि अगर शीघ्र उक्त चिकित्सक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पंचायत पी.एच.सी. भवन पर ताला जड़ देगी। उधर इस बारे संबंधित चिकित्सक दीपक चौधरी ने बताया कि वह कांगड़ा में अदालत में पेशी के चलते कांगड़ा कोर्ट गए हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान विजय कुमार उन्हें लम्बे समय से परेशान कर रहा है।
 

kirti