ग्राम सुधार सभा बेहड़वीं जट्टा ने उठाया बीड़ा, पंचायत को कोरोना मुक्त को शुरू किया सैनिटाईजेशन

Thursday, May 13, 2021 - 05:51 PM (IST)

जाहू (शमशेर) : हमीरपुर जिले के भकेड़ा पंचायत के अंतर्गत आते गांवों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए ग्राम सुधार सभा बेहड़वीं जट्टा पुनीत कार्य में जुट गई है। कोरोना महामारी का संक्रमण तेज गति से बढ़ने के कारण बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइजेशन प्रकिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया में पंचायत भकेड़ा ने ग्राम सुधार सभा बेहड़वीं जट्टां का पूरा साथ दिया है। पंचायत का तर्क है कि भकेड़ा पंचायत के प्रत्येक गांव को सैनीटाईज किया जाएगा। भकेड़ा पंचायत के प्रधान कमलेश कुमार उर्फ कमलू तथा बीडीसी सदस्य कमलेश कुमार की अगुवाई मे ग्राम सुधार सभा बेहड़वीं जुट्टा के सदस्यों ने बेहड़वीं जट्टां में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन किया तथा लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक किया।
पंचायत भकेड़ा के प्रधान कमलेश कुमार ने बताया कि सैनिटाईजेशन का कार्य अन्य गांवों गदड़ू, चमयोग सहित पूरे गांव में किया गया जाएगा। उन्होंने ग्राम सुधार सभा सदस्यों की इस कार्य के लिए पूरी-पूरी प्रशंसा की तथा ग्राम सुधार सभा का पूरा साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से गांव-गांव में फैल रहे कोरोना के प्रभाव को कम करने और बचाव के लिए सरकार के प्रयास बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत अब ग्राम पंचायत भकेड़ा सरकारी प्रयासों के नक्शे कदम पर चलेगी तथा पंचायत को कोरोना मुक्त करने के लिए सहयोग किया जाएगा।

News Editor

Rajneesh Himalian