पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को मिला ये पुरस्कार, डीसी कांगड़ा ने की सराहना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 08:43 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। खंड विकास अधिकारी देहरा डॉ. स्वाती गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष देशभर में पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों और पंचायती राज संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि देशभर में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली पंचायती राज संस्थाओं में इस वर्ष देहरा गोपीपुर का नाम आना सबके लिए गौरव की बात है।

डॉ. स्वाती ने बताया कि इस सम्मान से देहरा गापीपुर पंचायत समिति और पंचायतों का उत्साह और मनोबल बढ़ा है। ऐसे में पंचायत समिति देहरा एवं संबंधित पंचायतें इस वर्ष और अधिक नवीन प्रयासों से पंचायतों को आगे लेकर जाएंगी। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को बधाई देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को विकास कार्यों के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पंचायत समिति देहरा गोपीपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों की दिशा और दशा बदल सकती हैं। यदि पंचायती राज संस्थाएं पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करें तो वे देश-समाज के सामने विकास के नए आयाम स्थापित कर अच्छा उदाहरण पेश कर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News