पंचायत की बड़ी लापरवाही, लावारिस पड़ी मिली सरकारी सीमेंट की बोरियां (Video)

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 05:02 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान) : उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत फारियां के ठंगर में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी 12 बोरिया लावारिस हालत में पड़ी मिली है। सवाल उठता है कि यह सीमेंट किसका है, क्या फारियां पंचायत या साथ लगती पंचायत का है। क्या कोई बाहर से इन बोरियों को यहां पर फेंक गया है।
PunjabKesari

आखिरकार सरकारी सीमेंट को ठंगर में कौन फेंक गया है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।लोगों ने एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार शर्मा से मांग उठाई है कि इसकी जांच होनी चाहिए तथा जिसने भी सरकारी सीमेंट को फेंका है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। इसके बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां को अवगत करवाया जाएगा व जांच करवाई जाएगी कि यह सीमेंट किसने फेंका है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News