अब शीघ्र निपटेंगे वर्षों से लटके राजस्व के मामले, वीरेंद्र कंवर ने लगाया खुला दरबार

Tuesday, Jul 02, 2019 - 02:42 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना जिला में काफी अरसे से लटके पड़े राजस्व के बंदोबस्त मामलों के अब शीघ्र निपटने की उम्मीद जग गई है। राजस्व से संबंधित बंदोबस्त के मामलों को निपटाने के लिए पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिलाभर से सैकड़ों भू मालिकों ने मंत्री महोदय के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। वहीं मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भू मालिकों की समस्याओं को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के आदेश दिए। जानकारी के मुताबिक ऊना में पिछले लंबे समय से भू मालिकों के राजस्व के बंदोबस्त विभाग से संबंधित मामले लटके पड़े हैं।

ऊना जिला में आयोजित अब तक के जनमंच कार्यक्रमों में लोगों की यह मुख्य समस्या सामने आ रही थी। जनमंच में पहुंचने वाली शिकायतों में से आधे से ज्यादा समस्याएं राजस्व विभाग से ही जुड़ी हुई आ रही थी। जिसे देखते हुए पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजस्व से संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए ऊना जिला में अलग से ही जनसुनवाई कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी ताकि वर्षों से लटके बंदोबस्त के मामलों का हल हो सके। इस जनसुनवाई के दौरान राजस्व और बंदोबस्त विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

kirti