Bilaspur: ट्रेडिंग के नाम पर पंचायत प्रधान के साथ हो गया बड़ा कांड, पुलिस के पास पहुंचा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:50 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : जिला में शाहतलाई के बाद बिलासपुर में भी ठगी का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित पंचायत प्रधान ने एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पंचायत प्रधान रजनीश ठाकुर ने कहा है कि उसके साथ ठगों ने ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की है। शिकायत में कहा गया है कि ठगों ने उससे साढ़े 8 लाख रुपए ठग लिए।

उन्होंने कहा है कि बिलासपुर के चंपा पार्क बिलासपुर के पास रहने वाले एक व्यक्ति और धौलरा निवासी दूसरे युवक ने ट्रेडिंग करके पैसा कमाने का तरीका बताया और पैसा निवेश करने को कहा। उनकी बातों में आकर उसने साढ़े 8 लाख रुपए निवेश कर दिए। ठगों ने प्रधान की आईडी बनाने की जगह धौलरा निवासी युवक की आईडी में निवेश किया। इसके बाद उनके पैसे का कोई अता-पता नहीं लगा। जब उन्होंने संबंधित व्यक्ति से पैसे की मांग की तो वह आनाकानी करने लगा। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि शिकायत आई है नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News