पंचायत का नया फरमान, यहां सरेआम शराब पी तो मिलेगी यह सजा

Monday, Apr 17, 2017 - 10:53 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर में सरेआम शराब पीने वालों की खैर नहीं होगी। पंचायतवासियों ने प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों जैसे दुकानों, सरकारी भवनों के आसपास या रास्ते के किनारे शराब पीते पकड़ा जाएगा उसे 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। यही नहीं शराब पीने वालों का फोटो या वीडियो रिकार्डिंग पंचायत प्रधान को भेजा जाएगा, उसके बाद पंचायत उस व्यक्ति को नोटिस जारी करेगी तथा उससे 500 रुपए जुर्माना वसूलेगी। पंचायत में फेरी वालों पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई फेरी वाला पंचायत में आएगा तो उसे पहले पंचायत प्रधान या वार्ड सदस्य से अनुमति लेनी होगी। 


ग्रामसभा में हुए प्रस्ताव पारित: प्रधान
पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि गत दिवस हुई ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित 70 सदस्यों ने उक्त प्रस्ताव पारित करवाए हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए का वीडियो उन्हें एक ग्रामीण द्वारा भेजा भी गया है।  अब पंचायत उससे जुर्माने की राशि वसूलेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत में गंदगी फैलाने वालों को भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।