पंचायत ने जारी किया फरमान, शादी समारोह में शराब का सेवन किया तो करना होगा ‘यह’ काम

Thursday, Apr 13, 2017 - 12:47 AM (IST)

घुमारवीं: विकास खंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत फटोह में आम जनसभा हुई, जिसमें पंचायत के बाशिंदों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्राम पंचायत फटोह के प्रधान कुलजीत ठाकुर ने बताया कि  आम सभा में जनता के हित में कई फैसले भी लिए गए, जिसमें लोगों का भी भरपूर समर्थन रहा। आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत में कोई भी कहीं भी शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा तथा इतना ही नहीं, यदि कोई पंचायत में गैर-कानूनी तरीके से शराब बेचता भी पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पंचायत में पूर्णतया शराबबंदी लागू करने के लिए निर्णय लिया गया कि किसी भी शादी समारोह में शराब का सेवन नहीं किया जाएगा। यदि कोई शराब का सेवन करता है तथा वहां का माहौल बिगड़ता है तो पंचायत न केवल उस परिवार पर जुर्माना लगाएगी बल्कि पुलिस को भी इस बारे अवगत कराएगी। 

रात 10 बजे के बाद ऊंची आवाज में नहीं लगेगा डी.जे.  
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि शादी समारोह में रात 10 बजे के बाद कोई डी.जे. ऊंची आवाज में नहीं लगाया जाएगा। पंचायत प्रधान ने बताया कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को यह आदेश भी दिया गया कि वे पंचायत के हर वार्ड में यह चिन्हित करें कि कौन से बुजुर्ग दंपति चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी दवाइयां आदि पंचायत सदस्य घर पर पहुंचाएंगे या बिजली-पानी के बिल आदि भी पंचायत सदस्य स्वयं जमा कराएंगे। इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान बेसरिया राम संधू सहित अनेक पंचायत सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।