शहीद तिलक राज के परिजनों को एक साल का मानदेय देंगी भटौली कलां की प्रधान

Sunday, Feb 17, 2019 - 08:27 PM (IST)

मानपुरा (संजीव बस्सी): पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए कांगड़ा के तिलक राज के परिवार को ग्राम पंचायत भटौली कलां की प्रधान सोनू देवी ने अपना एक साल का मानदेय देने की बात की है। उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देना तो हरेक भारतीय की जिम्मेदारी है लेकिन इसके साथ हमें इन शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के बारे में भी सोचना चाहिए। करोड़ों रुपए कैंडल मार्च पर खराब करने की बजाय यह पैसा शहीद परिवारों को दिया जाना चाहिए।

एस.डी.एम. नालागढ़ के जरिए भजेंगी एक वर्ष का मानदेय

उन्होंने कहा कि मेरा एक वर्ष का मानदेय 50,000 रुपए के करीब बनता है। मैं यह मानदेय कांगड़ा के शहीद तिलक राज को एस.डी.एम. नालागढ़ के जरिए भेज रही हूं। एस.डी.एम. नालागढ़ प्रशांत देष्टा का कहना है कि ग्राम पंचायत भटौली कलां की प्रधान सोनू देवी ने फोन के जरिए यह सूचना दी है जोकि बहुत अच्छा निर्णय है। बाकी लोगों को भी शहीद परिवारों की सहायता के  लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए।

Vijay