17 और 18 नवंबर को बिलासपुर में पंचायत उपचुनाव (Watch Video)

Friday, Nov 15, 2019 - 12:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): 17 और 18 नवंबर को बिलासपुर जिला की 08 पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का आयोजन किया जाएगा जिसमें 06 सीटों पर पंचायत समिति सदस्यों और दो उप-प्रधान के पद शामिल हैं। आपको बता दें कि जिले की 11 सीटों पर उपचुनाव होना निर्धारित किया गया, जिसमे पंचायत सदस्यों की 03 सीटों पर केवल एक-एक ही उम्मीदवार होने के चलते उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है जबकि अन्य 08 सीटों में से 06 सीटों पर पंचायत सदस्य और 02 पर उप-प्रधान के चुनाव होने हैं। 

इस बात की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पपलोआ, पंजगाई और कुंडावाला में पंचायत सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है, जबकि 07 सीटों में बकरोआ, ढुंढीया, समोह, बलोह, बल-बल्हाना में पंचायत सदस्यों और डाभला व डांगार में उप-प्रधान पद को लेकर 17 नवंबर को जबकि नयना देवी हल्के की माकड़ी निर्वाचन क्षेत्र में पंचायत सदस्य को लेकर 18 नवंबर को उपचुनावों का आयोजन किया जाेगा। जिसके परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। 08 सीटों पर उपचुनाव को लेकर 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उपचुनावों को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।

Ekta