अचानक लगी आग से टैंट हाऊस का स्टोर राख

Monday, Feb 12, 2018 - 07:35 PM (IST)

पंचरुखी : पुलिस स्टेशन पंचरुखी के तहत गांव बालू (उस्तेहड़) में आगजनी की घटना में एक टैंट हाऊस का स्टोर जल कर स्वाह हो गया। इस आगजनी की घटना में लाखों के नुक्सान की संभावना है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार गांव बालू (उस्तेहड़) में स्थानीय निवासी विनोद शर्मा का टैंट हाऊस का स्टोर जल कर स्वाह हो गया। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक पड़ोसी ने टंैट हाऊस के विशाल स्टोर में धुंआ देखा तो मालिक को बताया। जब मालिक विनोद ने शटर खोला तो अंदर आग प्रबल थी। आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं, ऐसे में अग्रिशमन विभाग वालों को सूचित किया गया। मौके पर फायर की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग थमने का नाम नहीं ले रही थी कि फायर के वाहन का पानी खत्म हो गया। तभी दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई व आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक टैट हाऊस का सारा सामान जिसमें कुॢसयां, गद्दे, सिलैंडर व कनात सहित लाखों का सामान स्वाह हो गया। मौके पर पंचरुखी व पालमपुर पुलिस भी पहुंच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।