ज्वालामुखी मंदिर में आज से पंच भीष्म पर्व का होगा शुभारंभ

Sunday, Nov 14, 2021 - 10:49 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 14 नवम्बर से पंच भीष्म पर्व का शुभारंभ हो रहा है जिसके चलते 5 दिन तक यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। भक्तजन यहां पर मां के दरबार में दर्शन करने के लिए आएंगे। क्षेत्र के लोग भी हर रोज सुबह मंदिर में आकर स्नान ध्यान करके मंदिर परिसर के छोटे-छोटे मंदिरों में दीप जलाएंगे। मां ज्वालामुखी के मंदिर में गौरी कुंड में स्नान कर भक्तजन वहां पर अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बेड़े छोड़ते हैं और परिवार में सुख शांति की कामना करते हैं। मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ यादव ने बताया कि इस पर्व के लिए मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने हमेशा की तरह इस बार भी बेहतर प्रबंध कर लिए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma