परियोजना के भवन में चल सकता है पाली शानन स्कूल

Friday, Aug 17, 2018 - 11:54 AM (IST)

जोगिंद्रनगर: प्राथमिक शिक्षा खंड द्रंग-1 के पाली शानन स्कूल का एस.डी.एम. अमित मेहरा की टीम ने निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के बाद स्कूल को अनसेफ पाए जाने पर रिपोर्ट तैयार कर डी.सी. मंडी को सौंपी जा रही है जिसके बाद शीघ्र ही इस स्कूल को अनसेफ घोषित कर नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। एस.डी.एम. अमित मेहरा ने कुछ वर्ष पहले निर्मित इस स्कूल के एक कमरे के गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते जमींदोज हो जाने पर भी शिक्षा विभाग से जवाब तलब किया है।

फिलहाल कोई त्वरित इंतजाम न हो पाने के कारण प्राथमिक तथा मिडल विंग के 52 छात्रों को आज भी जमींदोज हो चुकी दीवारों वाले स्कूल के बरामदे में पढऩे के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि प्रशासन द्वारा पंजाब विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से परियोजना में खाली पड़े भवनों को स्कूल के लिए मुहैया करवाने के आग्रह के बाद अब पाली शानन स्कूल के बच्चों को अस्थायी तौर पर सुरक्षित छत मुहैया हो सकती है।
 

kirti