प्रदेश में निपाह वायरस का खतरा नहीं : विपिन परमार

Monday, May 28, 2018 - 11:58 PM (IST)

पालमपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में निपाह वायरस का कोई भी मामला नहीं है और प्रदेश के लोगों को किसी प्रकार से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सिरमौर में मरे चमगादड़ों के ब्लड के सैंपल लिए गए थे और इसकी रिपोर्ट आने से पता चला है कि प्रदेश में मरने वाले चमगादड़ों की मौत निपाह वायरस से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निपाह वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में आई कलैक्शन सैंटर स्थापित किया जा रहा है, जो एक माह के भीतर आरंभ हो जाएगा। किसी अस्पताल में स्थापित होने वाला यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला आई कलैक्शन सैंटर होगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की स्कीमें आम आदमी तक पहुंचें, इसके लिए योजनाओं को सख्ती के साथ धरातल पर उतारने के आदेश विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसके लिए लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए प्रदेश में 200 वैल सैंटर खोले जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सब सैंटर स्तर पर कुछ टैस्टों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Kuldeep