जन्मदिवस पर शांता कुमार ने मांगा चुनाव में जीत का उपहार

Tuesday, Sep 13, 2022 - 12:04 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार ने अपने जन्मदिवस पर पार्टी की जीत का उपहार मांगा है। ऐसे में शांता कुमार सक्रिय राजनीति से दूर बने हुए हैं, परंतु कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि पार्टी की जीत उनके लिए महत्वपूर्ण है। शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगी। 89वें वर्ष में प्रवेश कर रहे शांता कुमार ने 6 दशक तक सक्रिय राजनीति की है। यद्यपि अब शांता कुमार सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुके हैं, परंतु उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकत्र्ताओं को पार्टी की जीत के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकेत अवश्य दे दिया है। बकौल शांता कुमार जीवन के 88 वर्ष तथा सक्रिय राजनीति के 60 वर्ष शानदार रहे तथा अपने सिद्धांतों के अनुसार जीवन जिया तथा राजनीति की।

पार्टी के लिए काम करूंगा परंतु एक सीमा तक
शांता कुमार ने कहा कि इस आयु में वह पार्टी को परामर्श दे सकते हैं तथा आवश्यकता पडऩे पर दे भी रहे हैं। पार्टी के लिए काम करूंगा, परंतु बहुत सक्रिय रहना स्वास्थ्य एवं आयु के कारण संभव नहीं। शांता कुमार ने कहा कि चुनाव तो चुनाव हैं, राजनीति तो राजनीति है, मुकाबला है, मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शहीदों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। वहीं जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।

 

Content Writer

Kuldeep