Kangra: प्लेसमैंट ड्राइव में 18 विद्यार्थियों को मिला रोजगार का अवसर
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:07 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर में अरविंद फैशन लिमिटेड के सहयोग से प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के 236 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 142 विद्यार्थियों ने ग्रुप डिस्कशन प्रक्रिया में भाग लिया। इसके बाद चयनित 23 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से 18 विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थियों में जीजीडीएसडी कॉलेज से 12, केएलबी डीएवी कॉलेज से 2, द्रोणाचार्य कॉलेज रैत से 2 और शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉलेज से 2 विद्यार्थी चुने गए। कॉलेज के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अरविंद फैशन लिमिटेड की टीम का आभार व्यक्त किया।