दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने पर शांता कुमार ने थपथपाई पीठ

Monday, Apr 13, 2020 - 10:50 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश के नेताओं द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संकट की इस घड़ी में कार्य करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई है। शांता कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश की सभी पार्टियों के नेताओं और विधायकों से दूरभाष पर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से बात की, वहीं उन्होंने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आजाद सभी विधायकों से बात की और उन सबको इस बात की बधाई दी कि संकट की इस घड़ी में सभी पार्टियों के विधायक, नेता और कार्यकत्र्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं।

 उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि धन संग्रह में भी सराहनीय योगदान किया जा रहा है। उन्होंने सबसे अनुरोध किया है कि संकट की इस घड़ी में कोई भी अपने कत्र्तव्य से पीछे न रहे। सबका फ र्ज है कि हर प्रकार से समाज और सरकार की सहायता की जाए। शांता कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरोध किया कि प्रत्येक मंडल से धन संग्रह का बढ़-चढ़कर कार्य करें और प्रत्येक कार्यकर्ता की उसमें भागीदारी को भी सुनिश्चित करें। उन्होंने इन सब कार्यकत्र्ताओं को पार्टी द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का भी कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है।

 

Kuldeep