पालमपुर नगर निगम वार्ड सीमांकन ड्राफ्ट तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 08:52 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर नगर निगम को लेकर वार्ड सीमांकन ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 बंदला में बंदला खास, हार कोहली तथा लोहना के वार्ड नंबर 2, 3, 4, 6 और 7 को शामिल किया गया है इस बात के अंतर्गत कुल जनसंख्या 3332 है। वार्ड नंबर दो पालमपुर अप्पर में पालमपुर मौजा के अंतर्गत पालमपुर उपरला तथा पालमपुर खास के वार्ड संख्या 1,3, 4,5 तथा 7 को आंशिक रूप से शामिल किया गया है वहीं ग्राम पंचायत घुग्घर के वार्ड नंबर 13 को भी इसमें शामिल किया गया है। इस वार्ड के अंतर्गत कुल जनसंख्या 2463 है। जबकि वार्ड संख्या तीन पालमपुर खास के अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 तथा 6 व  मुहाल निहंग को पूरी तरह तथा वार्ड नंबर 7 को आंशिक रूप से शामिल किया गया है। इस वार्ड के अंतर्गत कुल जनसंख्या 2445 है। वहीं वार्ड नंबर 4 आइमा के अंतर्गत आइमा के वार्ड 7 तथा 10 को छोडक़र तथा घुग्घर वार्ड 12 को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 2583 होगी। वहीं वार्ड संख्या 5 सुग्घर के अंतर्गत बंदला टी एस्टेट, सुुग्घर तथा आइमा के बाद 7 व 10 तथा ग्राम पंचायत आईमा के कुछ अन्य भाग को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल संख्या 2334 है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 6 खिलड़ूके अंतर्गत खिलड़ू , डिफरपट तथा घुग्घर के वार्ड नंबर 8, 9 तथा 10 को शामिल किया गया है। इस बात की कुल जनसंख्या 2975 है। वार्ड 7 बिंद्राबन के अंतर्गत चिंबलहार, कल्याडकड, लोहारल तथा बिंद्राबन को शामिल किया गया है तथा इसके कुल जनसंख्या 3146 है। वार्ड नंबर 8 खलेट के अंतर्गत खलेट को शामिल किया गया है तथा इस वार्ड की कुल जनसंख्या 3080 है। वार्ड नंबर नौ चौकी में चौकी तथा घुग्घर के वार्ड नंबर 6,7 तथा 11 तथा भडू को शामिल किया गया है। इस बात की कुल जनसंख्या 3584 है। वार्ड नंबर 10 मारंडा के अंतर्गत मारंडा, बाग उपरला तथा वन्घयार को शामिल किया गया है तथा इसकी जनसंख्या 2499 होगी। राजपुर वार्ड संख्या 11 के रूप में सामने आया है तथा इसमें गौरट, राजपुर तथा सरालु को शामिल किया गया है तथा इसकी कुल जनसंख्या 2575 है। इसी प्रकार वार्ड घुग्घर टांडा के अंतर्गत घुग्घर पंचायत के वार्ड 1,2,3,4, 5 को शामिल किया गया है तथा इसकी कुल जनसंख्या 2439 है। इसी प्रकार वार्उ 13 टांडा के अंतर्गत जंडेरा, टांडा होल्टा पंतेहड तथा टांडा पारला को शामिल किया गया है तथा इसकी जनसंख्या 1934 है।

इसी प्रकार वार्ड नंबर 14 बनूरी के अंतर्गत बनूरी, बनूरी खास, मतेहड व झलेहड को शामिल किया गया है। तथा इस वार्ड की जनसंख्या 2315 तय हुई है। इसी प्रकार होल्टा के अंतर्गत भरमात उपरली तथा होल्टा को शामिल किया गया है तथा इसकी जनसंख्या 2681 है। इस प्रकार नई नगर निगम में कुल 15 वार्ड की प्रस्तावना की गई है तथा इन वार्ड के अंतर्गत 40385 जनसंख्या वर्ष 2000 की 11 की जनगणना के अनुसार है आती है। जनसंख्या की दृष्टि से चौकी वार्ड सबसे बड़ा वार्ड बना है तथा इसके अंतर्गत 3584 जनसंख्या आई है जबकि बंदला दूसरे स्थान पर है। 1934 जनसंख्या के साथ जनसंख्या के आधार पर टांडा वार्ड सबसे छोटा वार्ड बना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News