खनन को लेकर आपसी मारपीट का मामला दर्ज

Monday, Jun 25, 2018 - 05:17 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): खनन को लेकर आपसी मारपीट का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार पंचरुखी पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके साथ कुछ खनन धारियों ने मारपीट की तथा उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह अवैध खनन के विरुद्ध आवाज उठाते हैं इसी कारण उनके साथ मारपीट की गई। इस विषय पर पंचरुखी पुलिस थाना में  शिकायत दर्ज कर ली गई है । जानकारी के अनुसार बनोडू स्थित आवा खड्ड मैं अवैध खनन की शिकायत को लेकर स्थानीय लोग लोकसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से उनके निवास स्थान पर कुछ समय पहले मिले थे।


शांता कुमार ने दिए थे कार्रवाई करने के आदेश
जिस पर उन्होंने यह ज्ञापन दिया था कि यहां पर हो रहे अवैध खनन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए शांता कुमार ने प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे तथा प्रशासन द्वारा खनन अधिकारियों के साथ मौके पर रास्ते को बंद किया गया था। लेकिन प्रशासन के प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए खनन धारियों द्वारा प्रशासन द्वारा बंद किए गए रास्ते को खोल दिया गया है तथा खनन को बदस्तूर जारी रखा गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नोकझोंक हुई तथा मामला पुलिस थाने पहुंच गया। इस विषय को लेकर पंचरुखी थाना प्रभारी हरवंश सिंह ने बताया कि इस सारे मामले में मुख्य कारण अवैध खनन है तथा इस बात की भी जानकारी मिली है कि रास्ते को खोल दिया गया है इस संबंध में मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा खोले गए रास्ते को भी बंद कर दिया जाएगा।

Kuldeep