इस क्षेत्र में गत वर्ष की अपेक्षा 13 गुना अधिक बर्फबारी

Monday, Apr 01, 2019 - 08:32 PM (IST)

पालमपुर: प्रदेश में इस बार जमकर हिमपात हुआ। वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में राज्य में पांच प्रमुख स्थानों पर कई गुना अधिक हिमपात दर्ज किया गया। मनाली में गत वर्ष की अपेक्षा लगभग 13 गुना हिमपात हुआ तो यही स्थिति शिमला, कोठी, कल्पा व केलांग की भी बनी है। मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में 1 जनवरी से 31 मार्च की अवधि में शिमला में 20.8 सैंटीमीटर हिमपात हुआ था जबकि इसकी अपेक्षा इस वर्ष इसी अवधि में हिमपात का आंकड़ा 122 सैंटीमीटर रहा है। कोठी में जहां गत वर्ष इस अवधि में 118 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई थी तो इस वर्ष यह आंकड़ा 676 सैंटीमीटर जा पहुंचा। कल्पा में वर्ष 2018 की अवधि में मात्र 97 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई थी जबकि इस बार यह आंकड़ा 400 सैंटीमीटर पर जा पहुंचा है। मनाली में गत वर्ष मात्र 13 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई थी जबकि इस बार 161 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई है। केलांग में इस वर्ष इस अवधि में 397 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई जबकि गत वर्ष इसी अवधि में मात्र 86 सैंटीमीटर ही बर्फबारी हुई थी।

Kuldeep