Kangra: वयोवृद्ध पत्रकार देशराज बंटा का निधन
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:54 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): वयोवृद्ध पत्रकार देशराज बंटा का निधन हो गया। 87 वर्षीय देशराज बंटा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने पालमपुर में देर सायं अंतिम सांस ली। देशराज बंटा लंबे समय तक सक्रियता से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने कई वर्ष तक उत्तर भारत के लोकप्रिय समाचार पत्र समूह पंजाब केसरी के साथ कार्य किया।
देशराज बंटा की तीन बेटियां हैं तथा तीनों ही विवाहित हैं। वयोवृद्ध पत्रकार देशराज बंटा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है। पालमपुर यूनियन आफ जर्नलिस्ट, पालमपुर प्रैस क्लब, पालमपुर पत्रकार संघ ने देशराज बंटा के निधन पर संवेदना व्यक्त की है तथा हिमाचल प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को उल्लेखनीय बताया है।