स्वच्छता और सुविधाओं के मामले में पालमपुर अस्पताल अव्वल

Sunday, May 13, 2018 - 04:10 PM (IST)

पालमपुर(संजीव): हिमाचल प्रदेश में अच्छी सुवधिाएं देने व परिसर को साफ सुथरा रखने में बेहतर काम करने पर सिविल अस्पताल पालमपुर को कायाकल्प सम्मान से नवाजा गया है । इस कड़ी में जिला स्तर पर कुल्लु, सिविल अस्पताल स्तर पर पालमपुर और कमयूनिटी सेंटर स्तर पर करसोग को पुरस्कार मिला है। इसके लिए पालमपुर अस्पताल को 20 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। कायाकल्प में बेहतरीन कारगुजारी में योगदान देने वालों को पालमपुर अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक समारोह में सम्मानित किया गयाा। 

बेहतर सुवधिाएं देने को कटिबद्ध पालमपुर अस्पताल
इस समारोह में रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के साथ सफाई कर्मचारियों को 51 5100 रुपए के चौक प्रदान किए गए। एमएस पालमपुर डा. विनय महाजन ने कहा कि कायाकल्प सम्मान पूरे स्टाफ की मेहनत का परिणाम है और पालमपुर अस्पताल बेहतर सुवधिाएं देने को कटिबद्ध है।

kirti