पालमपुर होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में निंजा व अरविंद राजपूत के गीतों पर झूमे श्रोता

Thursday, Mar 17, 2022 - 11:47 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): राज्य स्तरीय होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक निंजा के साथ पहाड़ी तथा हिंदी गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। निंजा ने पंजाबी तथा हिंदी गानों की प्रस्तुति दी। बॉलीवुड गायक अरविंद राजपूत ने जैसे ही ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे’ गीत प्रस्तुत किया तो पंडाल में बैठे श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। वहीं ममता भारद्वाज व पहाड़ी गायक नरेंद्र ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में युवा सेवाएं, खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी तथा पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में अत्यधिक भीड़ उमड़ी जिस कारण भीड़ को नियंत्रित रखने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

युवराज हंस आज देंगे प्रस्तुति

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक युवराज हंस तथा इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मुख्यातिथि होंगे जबकि राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी विशिष्ट अतिथि तथा विधायक अरुण कुमार व वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay