पालमपुर गैंगरेप मामले के आरोपियों ने कबूला जुर्म

Wednesday, May 09, 2018 - 10:48 PM (IST)

पालमपुर: गैंगरेप प्रकरण में आरोपियों ने पुलिस जांच में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बुधवार को जिला पुलिस प्रमुख ने स्वयं तीनों आरोपियों से पहले अलग-अलग पूछताछ की तथा इसके पश्चात तीनों से सामूहिक पूछताछ की। सूत्रों अनुसार आरोपियों से अलग-अलग तथा सामूहिक पूछताछ में एक जैसे तथ्य ही सामने आए हैं। उधर, पुलिस इन आरोपियों द्वारा फरार होने के पश्चात बेचे गए मोबाइल भी रिकवर करने का प्रयास कर रही है। इन तीनों ने पुलिस से बचने तथा पैसे का प्रबंध करने के लिए अपने मोबाइल बेच दिए थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा एक वीडियो बनाए जाने की बात भी सामने आ रही है, ऐसे में इन लोगों के मोबाइल इस तथ्य को पुख्ता बनाने में सहायक होंगे।


शिनाख्ती परेड के लिए पुलिस करेगी न्यायालय से आग्रह
उधर, शिनाख्ती परेड को लेकर पुलिस न्यायालय से आग्रह करने जा रही है ताकि इन आरोपियों की पीड़िता से शिनाख्त परेड करवाई जा सके। घटना के पश्चात फोरैंसिक विशेषज्ञ द्वारा घटना स्थल से एकत्रित साक्ष्य की रिपोर्ट अभी तक पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। बायोकैमिकल एनालिसिस को इस प्रकरण में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके पश्चात एस.पी. संतोष पटियाल ने आज परौर-लाहला के जंगलों का निरीक्षण किया ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसी वारदातें यहां क्यों होती हैं। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी ताकि ऐसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सके। एस.पी. ने कहा कि पालमपुर और भवारना पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर यहां गश्त करते रहें।

Vijay