12 घंटे से हो रही बर्फबारी के चलते 8 फरवरी को इन जिलों में अवकाश घोषित

Thursday, Feb 07, 2019 - 10:28 PM (IST)

पालमपुर (मुनीष): हिमाचल प्रदेश में पिछले 12 घंटे से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी को देखते हुए जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति व चम्बा जिले में प्रशासन ने 8 फरवरी शुक्रवार को शिक्षण संस्थानों में 1 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इन तीनों जिलों में बर्फबारी का क्रम लगातार चल रहा है। लाहौल-स्पीति में कई स्थानों में हिमखंड गिरने की सूचनाएं भी हैं इसके अलावा जिला किन्नौर में भी बर्फबारी का दौर चल रहा है। पर्यटन नगरी मनाली, धर्मशाला के मैक्लोडगंज में बर्फबारी शुरू हो चुकी है।

Kuldeep