डाढ में बरामद हुआ था क्षत-विक्षत महिला का शव, नहीं सुलझा अभी मामला

Monday, Jun 25, 2018 - 10:28 PM (IST)

पालमपुर : डाढ में अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलना अभी पहेली बना हुआ है किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई यह भी अभी अनसुलझी है महिला को मार कर इस स्थान पर फैंका गया है इस थ्योरी पर भी पुलिस कार्य कर रही है जिस प्रकार से महिला का चेहरा गल-सड़ चुका है उसके दृष्टिगत तेजाब फैं के जाने की संभावना भी जताई जा रही है यद्यपि पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिक कुछ भी बताने से इंकार कर रही है बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में सभी थानों को भी सूचित किया है ताकि किसी थाने में यदि किसी महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज है तो उसे क्रॉस वैरीफाई किया जा सके उधर, पुलिस ने सोमवार को महिला का पोस्टमार्टम डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टांडा में करवाया, वहीं फोरैंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया।


पुलिस के अनुसार महिला की आयु 30 से 40 वर्ष के मध्य है
पुलिस को रविवार को डाढ में झाडिय़ों में महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था पुलिस के अनुसार महिला की आयु 30 से 40 वर्ष के मध्य है तथा देखने में महिला प्रवासी प्रतीत होती है पुलिस ने फिलहाल इस प्रकरण में  दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है वही महिला के शव को 72 घंटों के लिए पहचान के लिए नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में रखा गया है कांगड़ा जनपद के पुलिस प्रमुख संतोष ने बताया कि शव का पंचनामा डा. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टांडा में करवाया गया है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है उसके पश्चात इस प्रकरण को लेकर कुछ ठोस कहा जा सकता है यद्यपि उन्होंने माना कि पुलिस सभी एंजेल को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है

Kuldeep