आर्मी एरिया में लैंड हुआ पैराग्लाइडर, मचा हड़कंप

Monday, Oct 28, 2019 - 11:12 PM (IST)

पालमपुर, (मुनीष): एक पैराग्लाइडर के सोमवार को पालमपुर आर्मी कैंप के बीच में लैंड करने से हड़कंप मच गया। बेहद सुरक्षित इस इलाके से थोड़ी दूरी पर सोमवार दोपहर के बाद कुछ पैराग्लाइडर उड़ रहे थे। इसी बीच एक पैराग्लाइडर पायलट आर्मी एरिया की तरफ आ गया। उसे आते देख सेना के जवान भी अलर्ट हो गए। इस पायलट ने आर्मी एरिया के बीच में लैंड कर दिया जबकि पालमपुर से लेकर पपरोला के मध्य आने वाला सारा सैन्य क्षेत्र पैराग्लाइडर पायलटों के लिए प्रतिबंधित है। बीड़ बिङ्क्षलग से भी इसके लिए बाकायदा निर्देश जारी किए जाते हैं तथा मैप में भी इस क्षेत्र के ऊपर के एरिया को नोन फ्लाइंग जोन अंकित किया गया है।

पायलट के लैंड करने के बाद तुरंत आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे

पायलट के लैंड करने के बाद तुरंत आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना अधिकारियों व सेना पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पायलट से पूछताछ की गई, लेकिन पायलट अंग्रेजी न जान पाने के कारण अधिक जानकारी नहीं दे सका। बाद में पायलट को पालमपुर पुलिस के पास लाया गया जहां पायलट तथा उसके पास मौजूद दस्तावेजों की जानकारी ली गई। बताया जा रहा है कि उक्त पायलट रशिया का था तथा इसने बीड़ बिङ्क्षलग से उड़ान भरी थी, लेकिन पालमपुर के समीप हवा का रुख ठीक नहीं होने के कारण इस पायलट को यहां आर्मी एरिया में ही लैडिंग करनी पड़ गई। बाद में उसे सेना के जवानों ने बीड़ के लिए भिजवा दिया।

Kuldeep