कृषि विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षक कर्मचारी वर्ग के पदों के लिए लिखित परीक्षा 10 से

Monday, Jul 08, 2019 - 11:09 PM (IST)

पालमपुर, (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षक कर्मचारी वर्ग के पदों के लिए लिखित परीक्षा 10 जुलाई से आरंभ होने जा रही है। कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय में लंबे अंतराल के पश्चात गैर-शिक्षक कर्मचारी वर्ग के पदों को भरे जाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा पुस्तकालय सहायक पद के लिए लिखित परीक्षा 10 जुलाई को 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया है तो छात्रावास सहायक पद के लिए लिखित परीक्षा 11 जुलाई को 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वैटर्नरी फार्मासिस्ट के पद के लिए 11 जुलाई को 2 बजे से 4 बजे तक जबकि फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के पद के लिए 12 जुलाई को 10  से 12 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

लिखित परीक्षा के लिए उनके डाक पते पर पत्र भेज दिए गए हैं

लैबोरेटरी टैक्नीशियन के पद के लिए 12 जुलाई को 2 से 4 बजे तक, लैबोरेटरी अटैंडैंट के पद के लिए 13 जुलाई को 10 से 12 बजे तक तथा जूनियर ऑफिस अटैंडैंट (आई.टी.) के पद के लिए 21 जुलाई को 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। कृषि विश्वविद्यालय जनसंपर्क इकाई के संयुक्त निदेशक डा. हृदयपाल सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए पहले आवेदन किया हुआ है, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए उनके डाक पते पर पत्र भेज दिए गए हैं।

Kuldeep