तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पाया उडऩखटोला

Monday, Jan 29, 2018 - 07:30 PM (IST)

पालमपुर : कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कार्यक्रम के समापन के बाद जिस उडऩखटोले के माध्यम से राज्यपाल आचार्य देवव्रत पालमपुर आए थे, वह तकनीकी खराबी के चलते उड़ान नहीं भर पाया। ऐसे में राज्यपाल आचार्य देवव्रत सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय मैदान में राज्यपाल के उडऩखटोले में तकनीकी खराबी आने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत काफी देर तक वहां खड़े रहे, क्योंकि उनका शिमला पहुंचने का कार्यक्रम था, परंतु उडऩखटोले में तकनीकी खराबी की वजह से उनका सारा कार्यक्रम खराब हो गया। जब यह सूचना मुख्यमंत्री जयराम को मिली तो वे राज्यपाल से मिलने के लिए कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चले गए और उन्हें वाहन से जाने के लिए आग्रह किया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिमला के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।