पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने कायाकल्प व रोटरी की गतिविधियों को जाना

Monday, Jul 10, 2017 - 10:26 PM (IST)

पालमपुर : पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने सोमवार को योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र कायाकल्प पालमपुर तथा रोटरी आई अस्पताल मारंडा का अवलोकन किया। श्री विजय चोपड़ा जी ने योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र कायाकल्प में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्थान द्वारा लोगों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा व फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन विधाओं की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। इस अवसर पर कायाकल्प सलाहकार बोर्ड के सदस्य विक्रम शर्मा, कायाकल्प के प्रभारी डा. आशुतोष गुलेरी, भाजपा नेता विनय शर्मा व कनिष्ठ अभियंता मनोज सूद भी उनके साथ रहे। इसके पश्चात श्री विजय चोपड़ा जी ने रोटरी आई अस्पताल मारंडा पहुंचकर संस्थान द्वारा नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।



प्रदेश में 5 स्थानों पर रोटरी आई फाऊंडेशन द्वारा अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं
रोटरी आई फाऊंडेशन के अध्यक्ष डा. शिव कुमार ने श्री विजय चोपड़ा जी को अवगत करवाया कि समूचे प्रदेश में रेटिना के ऑप्रेशन की सुविधा रोटरी आई अस्पताल मारंडा में उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 स्थानों पर रोटरी आई फाऊंडेशन द्वारा आई अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव प्रवीण कटोच, डा. राकेश कपिला, चंचल शर्मा, संजीव बाघला, आर.के. शर्मा व मनोज कंवर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।