गुलेर फोर्ट नंदपुर भटोली में पेंटिंग प्रतियोगिता, राहुल गुलेरिया ने हासिल किया पहला स्थान

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 10:53 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): भाषा एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा त्रिगर्त घाटी उत्सव-2019 दूसरे दिन गुलेर फोर्ट नंदपुर भटोली में मनाया गया। यह उत्सव 8 नवम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि देहरा विधायक होशियार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में भाषा कला अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में आदर्श भारती पब्लिक स्कूल के राहुल गुलेरिया को पहला स्थान प्राप्त हुआ जबकि दूसरे स्थान पर अंकुश रोज मैरी पब्लिक स्कूल हरिपुर तथा गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां की छात्रा पायल सरोज तीसरे स्थान पर रही। देहरा विधायक ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को क्रमश: 5100, 2100 और 1100 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

चित्रकला में भी रोजगार के बहुत बड़े अवसर

इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि आजकल के दौर में जहां माता-पिता अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देकर रोजगार पाने के लिए प्रेरित करते हैं वहीं अगर चित्रकला को सही ढंग से सीख लिया जाए तो इसमें भी रोजगार के बहुत बड़े अवसर हैं, जिसका एक बड़ा उदाहरण गुलेर के पेंटर नैनसुख की एक 10 करोड की पेंटिंग तथा दूसरी 6 करोड़ का अतंर्राष्ट्रीय बाजार में बिकना है।  इस अवसर पर गण्यमान्य लोगों सहित राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित मुख्याध्यापिका निर्जला शर्मा, प्रिंसीपल हरभजन सिंह सोहल, विजय धीमान, राकेश गुलेरिया, पंचायत उपप्रधान छविंद्र सिंह सहित स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News