दर्दनाक हादसा : 600 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 4 लोगों काे मिली दर्दनाक माैत

Sunday, Oct 06, 2019 - 07:23 PM (IST)

चंबा: चंबा जिला के बन्नी माता मार्ग पर एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 5 लोगों में से 4 की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया, जहां से उसे चम्बा रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया तो साथ ही वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने की है।

जानकारी के अनुसार रविवार को बन्नी माता सड़क पर तरेला के पास उक्त गाड़ी (एचपी 73-3193) तुंदा से ढकोग की तरफ आ रही थी, जिसमें 5 लोग सवार थे। जैसे ही यह गाड़ी तरेला के पास पहुंची तो किन्हीं कारणों के चलते अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया, जिनमें से घायल सुरिंद्र कुमार पुत्र ख्याली राम को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि चालक बिट्टू पुत्र संकू गांव कुरल, डाकघर तुन्दी, तहसील भरमौर को प्राथमिक उपचार करने के बाद मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव घरंग्रा, डाकघर सिढ़कुंड, रमेश कुमार पुत्र पंछी राम निवासी गांव घरंग्रा, डाकघर सिढ़कुंड, संजीव कुमार पुत्र रत्न चंद गांव ननलेरा, डाकघर सिढ़कुंड व सुरिंद्र कुमार पुत्र ख्यालिया राम गांव चिटकी, डाकघर झुलाड़ा के रूप में हुई है। उक्त घटना गाड़ी चालक बिट्टू की लापरवाही तथा तेज रफ्तारी के कारण हुई है। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304ए व मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ekta